सरकार ने सी श्रेणी के शीरा से उत्पादित एथनॉल की कीमत बढ़ाई

सरकार ने सी श्रेणी के शीरा से उत्पादित एथनॉल की कीमत बढ़ाई

सरकार ने सी श्रेणी के शीरा से उत्पादित एथनॉल की कीमत बढ़ाई
Modified Date: January 29, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: January 29, 2025 3:54 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस साल 31 अक्टूबर को समाप्त होने वाली 2024-25 अवधि के लिए सी श्रेणी के शीरा से प्राप्त एथनॉल की कीमत (एक्स-मिल) 1.69 रुपये बढ़ाकर 57.97 रुपये प्रति लीटर करने को मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को बैठक में यह निर्णय लेने के बाद घोषणा करते हुए कहा कि बी श्रेणी के भारी शीरा और गन्ना रस/चीनी/शीरा से उत्पादित एथनॉल की कीमतें क्रमशः 60.73 रुपये प्रति लीटर और 65.61 रुपये प्रति लीटर पर यथावत रखी गईं।

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एथनॉल आपूर्ति वर्ष 2024-25 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों के लिए एथनॉल खरीद मूल्य में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है।

 ⁠

सरकार ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य भी 2030 से कम करते हुए एथनॉल वर्ष 2025-26 कर दिया है।

आधिकारिक बयान में कहा गया, “इस दिशा में कदम उठाते हुए तेल विपणन कंपनियों ने चालू एथनॉल आपूर्ति वर्ष 2024-25 के दौरान 18 प्रतिशत मिश्रण हासिल करने की योजना बनाई है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में