अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण मानदंड के तहत 675 उत्पादों को लाने पर विचार जारी: गोयल

अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण मानदंड के तहत 675 उत्पादों को लाने पर विचार जारी: गोयल

अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण मानदंड के तहत 675 उत्पादों को लाने पर विचार जारी: गोयल
Modified Date: May 3, 2023 / 10:27 pm IST
Published Date: May 3, 2023 10:27 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि 675 उत्पादों के लिए अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण मानदंड पर विचार चल रहा है। इसका लक्ष्य दोयम दर्जे के उत्पादों का आयात रोकने और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देना है।

गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (क्यूसीओ) के अंतर्गत आने वाले उत्पादों को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को सूचित किये बिना और बीआईएस चिह्न के बिना बनाया नहीं जा सकता, उनका व्यापार या आयात भी नहीं किया जा सकता।

 ⁠

गोयल के पास उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय भी है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, इस वर्ष अभी तक, 316 उत्पादों के लिए 58 मसौदा क्यूसीओ विभिन्न चरणों में हैं।

उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर 675 उत्पाद 14 मंत्रालयों के विचाराधीन हैं ताकि गुणवत्ता की यह संस्कृति हमारे आज के कामकाज में व्याप्त हो। इससे हमें लागत कम करने, प्रतिस्पर्धा में सुधार करने, निर्यात को बढ़ावा देने, रोजगार सृजित करने और ब्रांड इंडिया की छवि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।”

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में