Train Ticket Price Increase: साल के अंत में महंगा होने वाला है सफर! 26 दिसंबर से बढ़ेंगे ट्रेन टिकट के दाम, जानें अब कितने रुपये देने होंगे?
रेलवे ने 26 दिसंबर से किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। 215 किमी तक साधारण श्रेणी में किराया वही रहेगा, लेकिन लंबी दूरी, मेल-एक्सप्रेस और एसी में प्रति किमी अतिरिक्त 1-2 पैसे बढ़ेंगे। 500 किमी यात्रा पर 10 रुपये ज्यादा खर्च होंगे।
(Train Ticket Price Increase / Image Credit: IBC24 News)
- 26 दिसंबर 2025 से रेलवे किराए में बदलाव लागू।
- 215 किमी तक की छोटी यात्रा और उपनगरीय यात्रियों को राहत।
- लंबी दूरी में साधारण कोच 1 पैसा प्रति किमी, एसी/मेल-एक्सप्रेस 2 पैसे प्रति किमी बढ़ेंगे।
नई दिल्ली: Train Ticket Price Increase: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में बदलाव की घोषणा की है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। हालांकि रेलवे ने इसे ‘किराया वृद्धि’ नहीं बल्कि ‘किराये का युक्तिकरण’ बताया है। छोटी दूरी और रोजमर्रा के यात्रियों के लिए कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन लंबी दूरी की यात्राएं अब थोड़ी महंगी होंगी।
कौन-कौन होंगे प्रभावित?
रेलवे के नए नियमों के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रति किलोमीटर 1 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोच में यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर होगी। एसी श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है।
मान लीजिए आप नॉन-एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। नए नियमों के अनुसार आपकी टिकट की कीमत में केवल 10 रुपये की वृद्धि होगी। यह मामूली बढ़ोतरी यात्रियों के लिए छोटी लग सकती है, लेकिन जब लाखों लोग सफर करते हैं, तो रेलवे को इससे सालाना लगभग 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
डेली और छोटी दूरी के यात्रियों के लिए राहत
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी दैनिक यात्रियों और छोटे सफर करने वालों का बजट सुरक्षित रहेगा।
किराया बढ़ाने की वजह
रेलवे का खर्च लगातार बढ़ रहा है। पिछले दशक में नेटवर्क और ऑपरेशन्स विस्तार के कारण कर्मचारियों का खर्च 1,15,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि पेंशन का बोझ 60,000 करोड़ रुपये है। 2024-25 में संचालन लागत 2,63,000 करोड़ रुपये पार कर गई है। भारी खर्च और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे ने यात्री किराए में मामूली वृद्धि की है और कार्गो लोडिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया है।
इन्हें भी पढ़ें:
- 10वीं पास हो या ग्रेजुएट, बिजली विभाग में 4000 से अधिक पदों पर निकली ताबड़तोड़ भर्ती, अब बिना इंटरव्यू के ऐसे होगा सिलेक्शन!
- Sakat Chauth 2026 Upay: संतान के उज्जवल भविष्य के लिए, सकट चौथ पर शिवलिंग पर रखें ये चीजें और देखें चमत्कार!
- Free Fire Max Redeem Code Today: 21 दिसंबर का फ्री फायर रिडीम कोड जारी, फ्री डायमंड, स्किन और और भी ढेरों सरप्राइज का मजा!

Facebook



