बंगाल के निवेश के अनुकूल न होने की धारणा बदलने की पूरी कोशिश में सरकारः मंत्री
बंगाल के निवेश के अनुकूल न होने की धारणा बदलने की पूरी कोशिश में सरकारः मंत्री
कोलकाता, 28 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शशि पांजा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार राज्य में निवेश बढ़ाने के वास्ते इस धारणा को बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है कि राज्य उद्योग के अनुकूल नहीं है।
उद्योग मंडल ‘मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (एमसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में पंजा ने कहा कि इस धारणा को दूर करने के लिए हर तरह से व्यापार को सुगम बनाने की कोशिश की जा रही है। सरकार इस संबंध में काफी कुछ कर रही है।
पांजा ने कहा, ‘‘राज्य सरकार और उद्योग विभाग पश्चिम बंगाल को निवेश के लिए अनुकूल स्थान नहीं मानने की दशकों पुरानी धारणा को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस धारणा को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। उद्योग विभाग एकल-खिड़की जैसी सुविधाएं शुरू करके व्यापार को सुगम बनाने पर जोर दे रहा है। यकीनन कुछ अन्य चीजें भी हैं जिन्हें दुरूस्त किए जाने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के बारे में यह नकारात्मक धारणा निवेशकों के मन से दूर हो जानी चाहिए ताकि उनके फैसले इससे प्रभावित न हों।
पांजा ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अतीत में उग्र श्रमिक संगठनों की मौजूदगी ने निवेश के लिए अनुकूल स्थान के तौर पर पश्चिम बंगाल की छवि को नुकसान पहुंचाया था और अब इसे बदलने की जरूरत है।
भाषा
निहारिका प्रेम
प्रेम

Facebook



