गोयल अगले सप्ताह इटली में जी7 व्यापार मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

गोयल अगले सप्ताह इटली में जी7 व्यापार मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

गोयल अगले सप्ताह इटली में जी7 व्यापार मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे
Modified Date: July 13, 2024 / 05:45 pm IST
Published Date: July 13, 2024 5:45 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अगले सप्ताह इटली के रेजियो कैलाब्रिया में जी7 देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि इस दौरान व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। रेजियो कैलाब्रिया दक्षिणी इटली का एक तटीय शहर है।

सात औद्योगिक देशों के समूह जी7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिकी शामिल हैं।

 ⁠

बयान के मुताबिक इन बैठकों का मकसद व्यापार और निवेश के नए रास्ते तलाशना, द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों को हल करना और आर्थिक सहयोग को मजबूत करना है।

इटली में जी7 व्यापार मंत्रियों की बैठक (16-17 जुलाई) के आउटरीच सत्र के दौरान गोयल ये चर्चा करेंगे।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा, ”इस यात्रा के दौरान गोयल जी7 देशों के व्यापार मंत्रियों और आउटरीच सत्र में भाग लेने वाले अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल होंगे। इससे वैश्विक व्यापार और निवेश साझेदारी के लिए भारत की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी।”

बयान के मुताबिक इस दौरान गोयल भारत में मौजूद व्यापार और निवेश अवसरों के बारे में बताएंगे।

मंत्रालय ने बताया कि गोयल इटली यात्रा से पहले 14-15 जुलाई को स्विट्जरलैंड में होंगे और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) पर चर्चा करेंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में