इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड के भाव में तेजी

इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड के भाव में तेजी

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

इंदौर, 22 फरवरी (भाषा) स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 10 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी शनिवार की तुलना में हुई। आज पाम तेल 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम महंगा बिका। तिलहन में सरसों के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए। कपास्या खली 50 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी।

तिलहन : सोयाबीन 4800 से 5000, सरसों (निमाड़ी) 5150 से 5200 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1480 से 1490, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1160 से 1165,

सोयाबीन साल्वेंट 1090 से 1095, पाम तेल 1195 से 1200 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 1650, कपास्या खली देवास 1650,

कपास्या खली उज्जैन 1650, कपास्या खली खंडवा 1625,

कपास्या खली बुरहानपुर 1625 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी

कपास्या खली अकोला 2300 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा सं

महाबीर

महाबीर