जीएसटी परिषद ने कसीनो, लॉटरी पर कर लगाने के बारे में निर्णय टाला

जीएसटी परिषद ने कसीनो, लॉटरी पर कर लगाने के बारे में निर्णय टाला

  •  
  • Publish Date - June 29, 2022 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

चंडीगढ़, 29 जून (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि जीएसटी परिषद ने कसीनो, घुड़दौड़, ऑनलाइन गेमिंग और लॉटरी पर 28 प्रतिशत कर लगाने के निर्णय को टाल दिया है। इसका कारण यह है कि संबंधित पक्षों के साथ अभी और विचार-विमर्श करने की जरूरत है।

सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (जीओएम) से मूल्यांकन प्रणाली पर संबंधित पक्षों के प्रतिवेदनों पर फिर से विचार करने और अपनी रिपोर्ट 15 जुलाई तक देने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विचार के लिये परिषद की बैठक अगस्त के पहले सप्ताह में होगी।

परिषद की दो दिन की बैठक में मंत्री समूह की रिपोर्ट पर विचार किया गया लेकिन निर्णय टाल दिया गया। इसका कारण गोवा और कुछ अन्य राज्य इस बारे में अपने और सुझाव रखना चाहते हैं।

जीओएम ने ‘ऑनलाइन गेमिंग’ के मामले में उसके पूरे मूल्य के आधार पर कर लगाने की सिफारिश की थी। इसमें खिलाड़ियों के खेल में भाग लेने के लिये प्रवेश शुल्क शामिल है। घुड़दौड़ के मामले में दांव पर लगी पूरी राशि के मूल्य के आधार पर जीएसटी लगाने का सुझाव दिया गया था।

जीओएम ने इन चीजों पर 28 प्रतिशत की ऊंची दर से कर लगाने की सिफारिश की थी।

भाषा

रमण अजय

अजय