जीएसटी अफसरों ने 491 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी चालान का पता लगाया

जीएसटी अफसरों ने 491 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी चालान का पता लगाया

  •  
  • Publish Date - January 28, 2022 / 11:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने कई फर्जी फर्म चलाने और 491 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट चालान धोखाधड़ी से जारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की गुरुग्राम जोनल यूनिट (जीजेडयू) ने इस व्यक्ति के परिसर की तलाशी ली जो पूरे भारत में विभिन्न व्यक्तियों को क्लाउड स्टोरेज की सुविधा प्रदान कर रहा था।

वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘क्लाउड स्टोरेज सुविधा द्वारा प्रदान की जा रही इस हार्ड डिस्क में मौजूद डेटा की जांच से मुख्य संचालक की पहचान सामने आई। इसमें 93 नकली फर्मों के जरिये धांधली की जा रही थी।’

भाषा जतिन प्रेम