गुजरात मंत्रिमंडल ने सभी जिलों के लिए क्षेत्रीय आर्थिक मास्टर प्लान को मंजूरी दी
गुजरात मंत्रिमंडल ने सभी जिलों के लिए क्षेत्रीय आर्थिक मास्टर प्लान को मंजूरी दी
अहमदाबाद, 10 दिसंबर (भाषा) गुजरात मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक क्षेत्रीय आर्थिक मास्टर प्लान को मंजूरी दी, जो राज्य के सभी 33 जिलों में समान विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण रूपरेखा के रूप में काम करेगा।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री जीतू भाई वघानी ने यह जानकारी दी। मंत्रिमंडल की इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने की।
वघानी ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में गुजरात की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम है।
वघानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस व्यापक दृष्टिकोण को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री ने गुजरात के संतुलित एवं समावेशी विकास के लिए आर्थिक क्षेत्रों के लिए छह क्षेत्रीय आर्थिक मास्टर प्लान को मंजूरी दी है। यह मास्टर प्लान राज्य के सभी 33 जिलों में समान आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगा।’
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम

Facebook



