धूम मचाने आ रहा Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
इस टू-व्हीलर की खासियत यह है कि स्कूटर चलाना पहले से ज्यादा आरामदायक हो जाएगा।
नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का विस्तार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए देश की पॉप्युलर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो मार्केट में अपने Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल फीचर पेश किया है। इस टू-व्हीलर की खासियत यह है कि स्कूटर चलाना पहले से ज्यादा आरामदायक हो जाएगा।
इसके अलावा कई अन्य एडवास फीचर्स है जो लोगों को अलग ही अनुभव देगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक और फीचर की बात तो आप अपने तरीके से स्पीड को अपग्रेडेड कर सकते हैं। एक बार एक्टिवेट होने पर अपग्रेडेड स्पीडोमीटर में नया क्रूज कंट्रोल फीचर दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें: बीरगांव में पिता-बेटी बने पार्षद, अलग-अलग वार्ड से दोनों जीते चुनाव
बता दें कि यह फीचर्स ज्यादातर आम तौर पर गाड़ियों में देखने को मिलता था। वहीं अब इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी इस फीचर को शामिल किया गया है। जो काफी रोचक हैं वहीं ग्राहक इसे काफी पसंद करेंगे। हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो ऑप्टिमा HX कंपनी के डीलरशिप पर अब 55,580 रुपये (एक्स-शोरूम, संशोधित FAME II सब्सिडी) की कीमत पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: IAS अफसर को मारने महिला जिला पंचायत सदस्य ने उठाई सैंडिल, जातिगत प्रताड़ना का लगाया आरोप
Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर और 51.2V/30Ah पोर्टेबल बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 82 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 42kmph है।
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए कई अहम निर्देश

Facebook



