हीरो इलेक्ट्रिक पांच शहरों में श्री मारुति कूरियर के बेड़े को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलेगी

हीरो इलेक्ट्रिक पांच शहरों में श्री मारुति कूरियर के बेड़े को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलेगी

  •  
  • Publish Date - January 28, 2021 / 08:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को कहा कि उसने अहमदाबाद स्थित श्री मारुति कूरियर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक साझेदारी की है, जिसके तहत पांच शहरों में उसके बेड़े को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदला जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह साझेदारी अहमदाबाद एक पायलट परियोजना का हिस्सा है, जिसे नई दिल्ली, मुंबई, पुणे और चेन्नई में लागू किया जाएगा।

श्री मारुति कूरियर सर्विसेज ने इस सेवा को 20 शहरों तक बढ़ाने और भविष्य में 500 से अधिक ई-बाइक जोड़ने की योजना बनाई है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय