हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तराखंड में कोविड-19 राहत पहल की शुरुआत की

हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तराखंड में कोविड-19 राहत पहल की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 08:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

देहरादून, 16 सितंबर (भाषा) मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 राहत प्रयासों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ उत्तराखंड सरकार को 13 जीवन रक्षक एंबुलेंस सौंपी।

कंपनी की कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल, ‘हीरो वी-केयर’ के तहत जीवन रक्षक एंबुलेंस दी गई हैं। इस पहल का उद्देश्य राज्य भर में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद करना है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां अपने आवास पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा, “महामारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता को बढ़ा दिया है और हम राज्य में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में हीरो मोटोकॉर्प के समर्थन और मजबूती प्रदान करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभारी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये प्रयास अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और कोविड -19 से सबसे अधिक प्रभावित समुदायों को तत्काल राहत प्रदान करने में मदद कर रहे हैं। हम देश भर के अन्य कॉरपोरेट्स से अपील करते हैं कि वे एक साथ आएं और इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए सरकारों को अपना समर्थन दें।’’

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर