हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली घटकर 2,657 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली घटकर 2,657 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली घटकर 2,657 करोड़ रुपये पर
Modified Date: October 19, 2023 / 03:59 pm IST
Published Date: October 19, 2023 3:59 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली घटकर 2,657 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

एचयूएल का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,670 रुपये था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय 15,806 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,253 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी का कुल खर्च दूसरी तिमाही में 12,211 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11,965 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में