हिंदुस्तान जिंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 2,701 करोड़ रुपये

हिंदुस्तान जिंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 2,701 करोड़ रुपये

हिंदुस्तान जिंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 2,701 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: January 21, 2022 9:36 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 22.7 प्रतिशत बढ़कर 2,701 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,200 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान इसकी एकीकृत आय बढ़कर 8,269 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 6,483 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा, ‘हमने अब तक का सबसे अच्छा नौ महीने का खनन धातु उत्पादन और ऐतिहासिक-उच्च त्रैमासिक रिफाइंड धातु उत्पादन किया।

उन्होंने कहा कि कंपनी ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और संचालन) के मामले में आगे बढ़ रही है।

मिश्रा ने कहा, ‘हम अपने खनन कार्यों को कार्बन उत्सर्जन मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं….।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में