Latest Business news 2021 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया

एचएमएसआई की बिक्री जुलाई में 20 प्रतिशत बढ़कर 3,85,533 इकाई हुई

एचएमएसआई की बिक्री जुलाई में 20 प्रतिशत बढ़कर 3,85,533 इकाई हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : August 3, 2021/12:18 pm IST

Latest Business news 2021

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 3,85,533 इकाई हो गई।

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,21,583 इकाई की बिक्री की थी।

Latest Business news 2021 : एचएमएसआई की घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीने 3,40,133 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में 3,09,332 इकाई थी।

एचएमएसआई के निदेशक (बिक्री और विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा, ‘‘बाजार की स्थिति पर नजर रखते हुए धीरे-धीरे उत्पादन में बढ़ोतरी से होंडा की बिक्री जुलाई महीने में चार लाख इकाई के करीब पहुंच गई।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे अधिकांश डीलर नेटवर्क ने देश भर में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। स्कूटर के बाद मोटरसाइकिलों के लिए पूछताछ में तेज वृद्धि देखी जा रही है। अच्छे मानसून, निजी वाहनों की बढ़ती मांग और आगामी त्योहारी मौसम के कारण बाजार में तेज सुधार की उम्मीद है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Also Read : सरकार ने 2021-22 के रबी विपणन सत्र में रिकॉर्ड 4.33 करोड़ टन गेहूँ खरीदा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers