होंडा कार की बिक्री जून में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत गिरी |

होंडा कार की बिक्री जून में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत गिरी

होंडा कार की बिक्री जून में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत गिरी

:   Modified Date:  July 1, 2023 / 07:29 PM IST, Published Date : July 1, 2023/7:29 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) होंडा कार्स इंडिया की घरेलू थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत गिरकर 5,080 इकाई रह गई है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी की थोक बिक्री जून, 2022 में 7,834 इकाई थी।

होंडा इंडिया ने बताया कि जून में निर्यात घटकर 2,112 इकाई रह गया, जो पिछले साल समान माह में 2,502 इकाई था।

होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युइची मुराता ने बयान में कहा, “जून में हमारी बिक्री हमारे लक्ष्यों के अनुरूप है और हमने लक्ष्यों को हासिल कर लिया है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही अपने आगामी वाहन ‘एलेवेट’ की बुकिंग शुरू करेगी। इसे त्योहारी मौसम में बाजार में उतारा जाएगा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers