हुडको का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 9.54 प्रतिशत बढ़ा

हुडको का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 9.54 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आवासीय वित्त कंपनी हुडको का मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 9.54 प्रतिशत बढ़कर 700.16 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 639.14 करोड़ रुपये था।

मार्च 2024 तिमाही में हुडको की कुल आय बढ़कर 2,194.04 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,862.41 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 2,116.69 करोड़ रुपये हो गया, जो 2022-23 में 1,701.43 करोड़ रुपये था। इस दौरान इसकी कुल आय भी 7,086.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,948.10 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले हरेक शेयर पर 2.65 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इस प्रस्ताव पर आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में अनुमोदन लिया जाएगा।

हुडको आवास वित्त और गैर-वाणिज्यिक शहरी बुनियादी ढांचे का वित्तपोषण प्रदान करने वाला संस्थान है। राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा गठित यह संस्थान आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण