महिंद्रा लाइफस्पेस का 2027-28 तक 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

महिंद्रा लाइफस्पेस का 2027-28 तक 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - June 17, 2024 / 04:05 PM IST,
    Updated On - June 17, 2024 / 04:05 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) रियल्टी कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड ने मांग में तेजी के दम पर वित्त वर्ष 2027-28 तक अपनी आवासीय परिसंपत्तियों एवं औद्योगिक क्षेत्र की सालाना बिक्री को 8,000-10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 2,698 करोड़ रुपये मूल्य की इकाइयों की बिक्री की थी जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,2668 करोड़ रुपये थी।

महिंद्रा लाइफस्पेस ने एक निवेशक चर्चा के दौरान अपनी प्रस्तुति में कहा कि उसने वित्त वर्ष 2027-28 तक अपनी इकाइयों की बिक्री का मूल्य 8,000-10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य आवासीय इकाइयों और औद्योगिक पार्क में बिक्री से संबंधित है।

महिंद्रा समूह की रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस जमीनें खरीदने के अलावा भूस्वामियों के साथ साझेदारी में आवासीय परियोजनाओं को विकसित कर रही है। इसके अलावा यह औद्योगिक पार्क के विकास से भी जुड़ी हुई है।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ हल्की गिरावट के साथ 97.89 करोड़ रुपये रहा था। इसके एक साल पहले उसका शुद्ध लाभ 101.43 करोड़ रुपये रहा था।

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिन्हा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 में हम अपनी सर्वाधिक वार्षिक बिक्री दर्ज करने में सफल रहे। इसके पीछे पूरे साल लगातार कई परियोजनाओं की शुरुआत की अहम भूमिका रही।’’

देश के सात प्रमुख शहरों में सक्रिय महिंद्रा लाइफस्पेस अब तक 3.73 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की आवासीय परियोजनाओं का विकास कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने चार स्थानों पर औद्योगिक पार्कों में 5,000 एकड़ क्षेत्र को विकसित किया है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय