आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 04:57 PM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 04:57 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि जून 2023 तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा।

मुंबई स्थित ऋणदाता का एकल शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी अवधि में 6,905 करोड़ रुपये था।

आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 28,337 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,763 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय 23,672 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,328 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 18,227 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 13,210 करोड़ रुपये थी।

इसी तरह शुद्ध ब्याज मार्जिन बेहतर होकर 4.7 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.01 प्रतिशत था।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ और सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत से घटकर 2.7 प्रतिशत रह गई।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए 0.7 प्रतिशत से घटकर 0.4 प्रतिशत रह गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 16.71 प्रतिशत हो गया, जो जून 2022 के अंत में 18.04 प्रतिशत था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय