आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को दूसरी तिमाही में 416 करोड़ रुपये का लाभ
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को दूसरी तिमाही में 416 करोड़ रुपये का लाभ
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 415.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
कपंनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 307.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 2,739.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,883.40 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान शुद्ध प्रीमियम 2,356.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,462.52 करोड़ रुपये और एकीकृत प्रत्यक्ष प्रीमियम आय 8 प्रतिशत बढ़कर 3,189 करोड़ रुपये हो गयी।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर बीएसई में 1,257.50 रुपये पर स्थिर बंद हुआ।
भाषा सुमन रमण
रमण

Facebook



