आईसीआईसी लोम्बार्ड का मार्च तिमाही में लाभ 40 प्रतिशत बढ़ा |

आईसीआईसी लोम्बार्ड का मार्च तिमाही में लाभ 40 प्रतिशत बढ़ा

आईसीआईसी लोम्बार्ड का मार्च तिमाही में लाभ 40 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  April 18, 2023 / 08:49 PM IST, Published Date : April 18, 2023/8:49 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 437 करोड़ रुपये पहुंच गया।

साधारण बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 313 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय बीती मार्च तिमाही में बढ़कर 5,255.58 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 4,636 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 1,729 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2021-22 में इसने 1,271 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 5.50 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की घोषणा की।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)