आईडीबीआई बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 3,627 करोड़ रुपये हुआ

आईडीबीआई बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 3,627 करोड़ रुपये हुआ

आईडीबीआई बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 3,627 करोड़ रुपये हुआ
Modified Date: October 18, 2025 / 05:15 pm IST
Published Date: October 18, 2025 5:15 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) आईडीबीआई बैंक का वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 3,627 करोड़ रुपये हो गया।

आईडीबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,836 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

बैंक ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 799.87 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.22 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की। ये हिस्सेदारी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) में उसके कुल 11.11 प्रतिशत स्वामित्व का हिस्सा थी। इस बिक्री से बैंक को 1,698.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

 ⁠

बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका परिचालन लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 3,523 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,006 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर अवधि में शुद्ध ब्याज आय 3,285 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,875 करोड़ रुपये थी।

बैंक का कुल कारोबार 5,33,730 करोड़ रुपये का रहा, जो 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है।

आईडीबीआई बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी में उसका सकल एनपीए अनुपात एक साल पहले के 3.68 प्रतिशत की तुलना में सुधरकर 2.65 प्रतिशत हो गया।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में