आईडीबीआई बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 2,007 करोड़ रुपये
आईडीबीआई बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 2,007 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) आईडीबीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,007 करोड़ रुपये रहा है।
एलआईसी के नियंत्रण वाले इस बैंक का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,719 करोड़ रुपये रहा था।
आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,458 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 7,471 करोड़ रुपये थी।
बैंक द्वारा अर्जित ब्याज सालाना आधार पर 6,666 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,021 करोड़ रुपये हो गया।
समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) घटकर 3,166 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,233 करोड़ रुपये थी।
इस अवधि में बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 2,076 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,354 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) अप्रैल-जून तिमाही के अंत में कुल ऋण के 2.93 प्रतिशत पर आ गईं जो एक वर्ष पहले 3.87 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार शुद्ध एनपीए भी 0.23 प्रतिशत से घटकर 0.21 प्रतिशत पर आ गया।
शुद्ध अग्रिम 30 जून, 2025 तक बढ़कर 2,11,907 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 30 जून, 2024 तक यह 1,94,026 करोड़ रुपये था।
प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 30 जून, 2025 तक 99.31 प्रतिशत पर स्थिर रहा। परिसंपत्तियों पर प्रतिफल (आरओए) 1.83 प्रतिशत से बढ़कर जून, 2025 में 2.01 प्रतिशत हो गया।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात सालाना आधार पर 22.42 प्रतिशत से बढ़कर 25.39 प्रतिशत हो गया।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



