दिल्ली के आईजीआईए को सर्वाधिक कनेक्टिविटी वाले हवाई अड्डों में 39वां स्थान मिला
दिल्ली के आईजीआईए को सर्वाधिक कनेक्टिविटी वाले हवाई अड्डों में 39वां स्थान मिला
नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) दुनिया में सबसे अधिक कनेक्टिविटी वाले हवाई अड्डों की सूची में 39वें स्थान पर रहा जबकि लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा शीर्ष पर है।
हालांकि, आईजीआईए की रैंकिंग में पिछले साल की तुलना में बड़ी गिरावट आई है। वर्ष 2024 में आईजीआईए इस सूची में 24वें स्थान पर रहा था।
वैश्विक यात्रा उद्योग का डेटा मंच ओएजी ने बुधवार को दुनिया में सबसे अधिक जुड़े हुए हवाई अड्डों की रैंकिंग पर आधारित ‘मेगाहब्स 2025’ रिपोर्ट जारी की।
इस सूची के मुताबिक, दिल्ली का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कुल 16,178 संपर्कों की पेशकश करता है और यह 157 गंतव्यों से जुड़ा हुआ है।
सर्वाधिक कनेक्टिविटी वाले शीर्ष 10 हवाई अड्डों में लंदन के हीथ्रो के बाद इस्तांबुल और एम्सटर्डम हवाई अड्डे क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं।
अन्य शीर्ष हवाई अड्डों में कुआलालंपुर एवं फ्रैंकफर्ट (चौथे), सियोल इंचियोन (छठा), शिकॉगो ओ’हेयर (सातवां), अटलांटा हार्ट्सफील्ड-जैक्सन (आठवां), तोक्यो हनेडा (नौंवां) और पेरिस चार्ल्स डी गॉल (10वां) शामिल हैं।
कम लागत वाले वाहक हवाई अड्डों की श्रेणी में आईजीआईए 11वें स्थान पर है जबकि मुंबई हवाई अड्डा 14वें स्थान पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईजीआईए दक्षिण एशिया का शीर्ष मेगाहब हवाई अड्डा है।
ओएजी ने यह रिपोर्ट सितंबर, 2023 से अगस्त, 2024 तक के डेटा के आधार पर तैयार की है। इसमें 100 सबसे बड़े घरेलू और 100 सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के कुल निर्धारित सीटों के आधार पर सभी संभावित कनेक्शन का विश्लेषण किया गया है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



