नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले भारत के प्रमुख बिजनेस स्कूल आईआईएफटी ने लिंक्डइन के दुनिया के शीर्ष 100 एमबीए कार्यक्रमों में नेटवर्किंग श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) को शीर्ष 100 कार्यक्रमों में 51वां स्थान मिला है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संस्थान की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि इस उपलब्धि से संस्थान की बढ़ती गतिशीलता का पता चलता है।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के पूर्व छात्रों, कॉरपोरेट, बहुपक्षीय संगठनों और सरकारों के साथ मजबूत संबंध बनाने के अलावा अकादमिक और शोध में उत्कृष्टता हासिल करने के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है।
आईआईएफटी के कुलपति राकेश मोहन जोशी ने कहा कि वे अपने हितधारकों जैसे छात्रों, पूर्व छात्रों, कॉरपोरेट और सरकार के सहयोग से संस्थान को विश्व स्तरीय केंद्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
छह दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी…
23 mins agoभारत 2040 तक एक करोड़ टन टिकाऊ विमानन ईंधन का…
39 mins ago