भारत, कनाडा ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

भारत, कनाडा ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

भारत, कनाडा ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की
Modified Date: November 13, 2025 / 09:52 pm IST
Published Date: November 13, 2025 9:52 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) भारत और कनाडा ने बृहस्पतिवार को द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।

इसके साथ ही दोनों देशों ने आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया।

ये मुद्दे भारत-कनाडा व्यापार और निवेश पर मंत्रिस्तरीय संवाद (एमडीटीआई) बैठक के दौरान चर्चा में उठाए गए।

 ⁠

बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कनाडा के निर्यात संवर्द्धन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं आर्थिक विकास मंत्री मनिंदर सिद्धू ने की।

वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि मंत्रियों ने एक ऐसा व्यापारिक माहौल बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई जो खुली, पारदर्शी और अनुकूल हो और सतत वृद्धि को बढ़ावा दे।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘चर्चाओं का केंद्र द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करना और प्राथमिक क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाना रहा, जिसमें पोषण सुरक्षा, आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती, स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग और निवेश सुविधा शामिल हैं।’’

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में