इंडिया सीमेंट्स को तीसरी तिमाही में 2.67 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा
इंडिया सीमेंट्स को तीसरी तिमाही में 2.67 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) को 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही में 2.67 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। मुख्य रूप से असाधारण मदों के कारण कंपनी को यह घाटा हुआ है।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, अल्ट्राटेक सीमेंट की सहायक कंपनी आईसीएल ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 116.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जिसे संपत्तियों की बिक्री से मदद मिली थी।
इसी तिमाही के दौरान कंपनी का लाभ असाधारण मदों और कर से पहले 3.93 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 18.55 प्रतिशत बढ़कर 1,114.26 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 939.84 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 9.9 प्रतिशत घटकर 1,134.03 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी घरेलू बिक्री की मात्रा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 25.9 लाख टन रही। इस दौरान औसत क्षमता उपयोग 69 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि, कंपनी ने निवेशकों के समक्ष दिए गए प्रस्तुतीकरण में बताया कि तिमाही आधार पर उसकी सीमेंट से होने वाली शुद्ध प्राप्ति में 2.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।
दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 19.5 प्रतिशत बढ़कर 1,137.96 करोड़ रुपये रही।
भाषा सुमित रमण
रमण


Facebook


