भारत, यूरोपीय संघ ने व्यापार समझौते के लंबित मुद्दों के सकारात्मक समाधान पर चर्चा की
भारत, यूरोपीय संघ ने व्यापार समझौते के लंबित मुद्दों के सकारात्मक समाधान पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने प्रस्तावित व्यापार समझौते से संबंधित लंबित मुद्दों पर चर्चा के लिए यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविच के साथ बैठक की।
यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण रही क्योंकि गोयल भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते (एफटीए) पर चल रही वार्ता को गति देने के उद्देश्य से अगले सप्ताह ब्रसेल्स की यात्रा पर जाने वाले हैं।
गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अगले सप्ताह शुरू होने वाली मेरी ब्रसेल्स यात्रा से पहले, यूरोपीय संघ के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविच के साथ भारत-यूरोपीय संघ एफटीए से जुड़े लंबित मुद्दों के सकारात्मक समाधान पर केंद्रित एक सार्थक और उपयोगी चर्चा हुई।’’
गोयल की यह यात्रा दोनों पक्षों के बीच छह अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक हुई 14वें दौर की वार्ता के समापन के बाद हो रही है।
भाषा
योगेश अजय
अजय

Facebook



