भारत बन चुका है दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्थाः ईएसी-पीएम सदस्य

भारत बन चुका है दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्थाः ईएसी-पीएम सदस्य

भारत बन चुका है दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्थाः ईएसी-पीएम सदस्य
Modified Date: June 3, 2025 / 04:34 pm IST
Published Date: June 3, 2025 4:34 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) भारत के दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को लेकर छिड़ी बहस के बीच प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की सदस्य शमिका रवि ने सोमवार को कहा कि जीडीपी के एक बड़े असंगठित क्षेत्र को न मापे जाने के बावजूद भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी ने 26 मई को पीटीआई-भाषा से कहा था कि भारत 2025 के अंत तक दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। उसके पहले नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा था कि भारत, जापान को पीछे छोड़कर चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

रवि ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ऐसा बहुत ही महत्वपूर्ण असंगठित घटक के बावजूद है जिसे जीडीपी में मापा नहीं जाता है।’’

 ⁠

इसके पहले 30 मई को मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा था, ‘‘नीति आयोग के सीईओ ने जो कहा, उसे नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य और पूर्व सीईए अरविंद विरमानी ने स्पष्ट किया है कि यह वित्त वर्ष 2025-26 की कहानी है।’’

विरमानी ने कहा था कि भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की प्रक्रिया में है और यह 2025 के अंत तक हो जाएगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में