भारत बुनियादी ढांचा क्षेत्र में एफडीआई के लिये पसंदीदा स्थान: वित्तीय सेवा सचिव |

भारत बुनियादी ढांचा क्षेत्र में एफडीआई के लिये पसंदीदा स्थान: वित्तीय सेवा सचिव

भारत बुनियादी ढांचा क्षेत्र में एफडीआई के लिये पसंदीदा स्थान: वित्तीय सेवा सचिव

:   Modified Date:  November 2, 2023 / 08:21 PM IST, Published Date : November 2, 2023/8:21 pm IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने कहा है कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सरकार की तरफ से उठाये गये विभिन्न कदमों से भारत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिये पसंदीदा स्थान बन रहा है।

लंदन में इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) के एक कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन, गति शक्ति, सागरमाला, भारतमाला, उड़ान और मेरिटाइम इंडिया विजन 2030 जैसे प्रमुख कदमों ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कई अवसर पैदा किये हैं।

आईआईएफसीएल के 30 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में भारत और ब्रिटेन के निवेशकों और अन्य संबंधित पक्ष शामिल हुए।

उन्होंने भारत के तेजी से बढ़ते बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक पी आर जयशंकर ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी देश में सड़क, रेलवे, ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा सहित), बंदरगाहों और हवाई अड्डों सहित विभिन्न क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास के सरकार के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर रही है।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)