अगले सप्ताह नए एफटीए पर बातचीत शुरू करेगा भारत: गोयल

अगले सप्ताह नए एफटीए पर बातचीत शुरू करेगा भारत: गोयल

अगले सप्ताह नए एफटीए पर बातचीत शुरू करेगा भारत: गोयल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: November 16, 2022 10:24 pm IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत अगले सप्ताह एक और क्षेत्र के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करेगा।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, कनाडा और इजराइल समेत कई देशों के साथ एफटीए को लेकर बातचीत चल रही है।

गोयल ने यहां उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के एक समारोह में कहा, ‘‘अगले सप्ताह हम एक और बहुत महत्वपूर्ण एफटीए पेश करेंगे।’’

 ⁠

केंद्रीय मंत्री ने हालांकि किसी क्षेत्र का खुलासा नहीं किया। लेकिन ऐसी संभावना है कि इस दिशा में वार्ता खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के साथ शुरू हो सकती है क्योंकि यह क्षेत्र भारत के साथ आर्थिक जुड़ाव बढ़ाने का इच्छुक है।

जीसीसी दरअसल खाड़ी क्षेत्र के छह देशों सऊदी अरब, यूएई, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन का एक संघ है।

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में