इंडिया यामाहा ने खराब ब्रेक पार्ट को बदलने के लिए तीन लाख से अधिक स्कूटर वापस मंगाए

इंडिया यामाहा ने खराब ब्रेक पार्ट को बदलने के लिए तीन लाख से अधिक स्कूटर वापस मंगाए

इंडिया यामाहा ने खराब ब्रेक पार्ट को बदलने के लिए तीन लाख से अधिक स्कूटर वापस मंगाए
Modified Date: January 23, 2026 / 06:19 pm IST
Published Date: January 23, 2026 6:19 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) इंडिया यामाहा मोटर ने खराब ब्रेक पार्ट को ठीक करने के लिए अपने ‘रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड’ और ‘फसिनो 125 एफआई हाइब्रिड’ स्कूटर मॉडल की तीन लाख से अधिक इकाइयां वापस मंगाने की घोषणा की है।

इंडिया यामाहा मोटर ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने दो मई, 2024 से तीन सितंबर, 2025 के बीच विनिर्मित अपने 125 सीसी स्कूटर मॉडल की 3,06,635 इकाइयों को वापस मंगाने के लिए तत्काल प्रभाव से स्वैच्छिक अभियान शुरू किया है।

कंपनी ने कहा, ‘यह कदम एक संभावित समस्या के समाधान के लिए उठाया गया है। जांच में पाया गया है कि कुछ खास परिस्थितियों में रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटरों के फ्रंट ब्रेक कैलीपर के काम करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।’

कंपनी के अनुसार, इस अभियान के तहत आने वाले सभी वाहनों के संबंधित हिस्से को मुफ्त में बदला जाएगा।

भाषा सुमित रमण

रमण


लेखक के बारे में