CSPDCL Recruitment: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में 245 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
Chhattisgarh State Power Distribution Company Recruitment: छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 245 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cspc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
CG State Power Distribution Company Recruitment
- छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 245 पदों पर भर्ती
- ऑफिशियल वेबसाइट cspc.co.in पर जाकर आवेदन
- उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य
Raipur News: छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 245 पदों पर भर्ती निकली है। (CG State Power Distribution Company Recruitment) उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cspc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह ट्रेनिंग एक साल के लिए दी जाएगी। वैकेंसी डिटेल्स इस प्रकार है:
पद का नाम पदों की संख्या
ITI ट्रेड अप्रेंटिस 105
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 85
डिप्लोमा अप्रेंटिस 55
कुल पदों की संख्या 245
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। पद के अनुसार, आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन की डिग्री।
एज लिमिट : जारी नहीं
स्टाइपेंड : 9,600 – 12,300 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन :
आईटीआई उम्मीदवारों के लिए नैप्स (NAPS) पोर्टल पर और डिप्लोमा/ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नैट्स (NATS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
अप्रेंटिस आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ वेरिफाइड कॉपी अटैच करें।
फॉर्म को पूरी तरह से भरकर इस पते पर भेजें :
कार्यालय/मुख्य अभियंता/कार्यपालक निदेशक (प्रशिक्षण)
विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड
कोरबा पूर्व, जिला-कोरबा, छत्तीसगढ़ 495677
इन्हें भी पढ़ें:
- Apple Pay India Launch: अब Google Pay और PhonePe की छुट्टी करने आ रही ये ऐप! बस एक टैप करते ही भुगतान, बिना किसी झंझट के!
- Online Attendance CG Schools: स्कूलों में मात्र 30 फ़ीसदी शिक्षक ही लगा रहे ऑनलाइन अटेंडेंस, सामने आ रहे ये बहाने, नहीं रहा कार्रवाई का खौफ
- Lover Suicide News: पेड़ के पास इस हाल में मिले भाई-बहन! देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, तीन दिन से थे लापता
- Ujjain Tarana Violence : उज्जैन के तराना में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू, फिर हुई पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं, जानें पूरा मामला
- Online Attendance CG Schools: स्कूलों में मात्र 30 फ़ीसदी शिक्षक ही लगा रहे ऑनलाइन अटेंडेंस, सामने आ रहे ये बहाने, नहीं रहा कार्रवाई का खौफ


Facebook


