इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में आधा होकर 4,838 करोड़ रुपये पर

इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में आधा होकर 4,838 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 03:25 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 03:25 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ आधे से भी कम होकर 4,837.69 करोड़ रुपये रह गया।

आईओसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीती तिमाही में तेल कीमतों में कटौती होने और पेट्रोकेमिकल खंड में घाटा होने से उसके लाभ में कमी आई है।

एक साल पहले की समान तिमाही में इंडियन ऑयल ने 10,058.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी एवं अंतिम तिमाही में कंपनी का राजस्व घटकर 2.21 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 2.28 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण