भारतीय रीट संघ वैश्विक निकाय में शामिल हुआ

भारतीय रीट संघ वैश्विक निकाय में शामिल हुआ

भारतीय रीट संघ वैश्विक निकाय में शामिल हुआ
Modified Date: September 29, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: September 29, 2025 9:49 pm IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) भारतीय रीट संघ (आईआरए) रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट को बढ़ावा देने वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन ग्लोबल रीट अलायंस में शामिल हो गया है।

ग्लोबल रीट अलायंस का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ हाल में स्टॉकहोम, स्वीडन में हुआ। इसका गठन यूरोपीय पब्लिक रियल एस्टेट एसोसिएशन (ईपीआरए) के ‘रीथिंक सम्मेलन 2025’ के दौरान हुआ।

 ⁠

यह गठबंधन 24 देशों और क्षेत्रों को एक साथ लाता है, ताकि रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट के लिए एक साझा मंच तैयार किया जा सके। इससे ज्ञान साझा करने और मानक निर्धारण में मदद मिलेगी।

आईआरए की कार्यकारी समिति की सदस्य और माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट की मुख्य वित्त अधिकारी प्रीति सी ने कहा, ‘‘यह गठबंधन वैश्विक रीट समुदाय के साथ सहयोग करने, बाजार के नजरिये का आदान-प्रदान करने और सामूहिक रूप से वैश्विक स्तर पर रीट के विकास को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।’’

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में