Ind vs SA 3rd ODI: भारत को सीरीज जिताएंगे रोहित-विराट? साउथ अफ्रीका को मिलेगा हार का तगड़ा झटका, मैच से पहले जान लीजिए RO-KO का ये रिकॉर्ड

Ind vs SA 3rd ODI: भारत को सीरीज जिताएंगे रोहित-विराट? साउथ अफ्रीका को मिलेगा हार का तगड़ा झटका, मैच से पहले जान लीजिए RO-KO का ये रिकॉर्ड

Ind vs SA 3rd ODI: भारत को सीरीज जिताएंगे रोहित-विराट? साउथ अफ्रीका को मिलेगा हार का तगड़ा झटका, मैच से पहले जान लीजिए RO-KO का ये रिकॉर्ड

Ind vs SA 3rd ODI/Image Source: IBC24

Modified Date: December 6, 2025 / 10:12 am IST
Published Date: December 6, 2025 10:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • वनडे सीरीज का फैसला आज,
  • भारत की नजर RO-KO पर,
  • रोहित-कोहली का शानदार रिकॉर्ड,

विशाखापट्टनम: Ind vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अपने चरम पर पहुँच चुकी है। पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। अब 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला तीसरा और आखिरी वनडे सीरीज का डिसाइडर मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई-प्रेशर मैच में भारतीय फैंस की नजरें सबसे ज्यादा विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी, जो टीम इंडिया के प्रमुख मैच विनर्स माने जाते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड ऐसे महत्वपूर्ण और दबाव वाले मैचों में कमाल का रहा है।

रोहित शर्मा- विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड (India vs South Africa 2025)

Ind vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा ने अब तक 15 डिसाइडर वनडे पारियों में 791 रन बनाए हैं। उनका औसत 52.73 का रहा है और सबसे बड़ी पारी नाबाद 209 रन की रही है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। जब भी सीरीज दांव पर लगी हो, रोहित ने हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है, चाहे वह बड़ा स्कोर बनाने की बात हो या मैच का पीछा करने की। विराट कोहली भी डिसाइडर मैचों में कमाल करते आए हैं। उन्होंने 14 डिसाइडर पारियों में 595 रन बनाए हैं, और उनका औसत 42.50 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं, जिनमें सबसे बड़ी पारी 113 रनों की रही है। कोहली के रिकॉर्ड में एक खास बात यह है कि वह चेज़ करते हुए और भी शानदार प्रदर्शन करते हैं, जो उनका पुराना शौक है। इस सीरीज में भी कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई है और अब तक दो मैचों में दो शतक बना चुके हैं। ऐसे में फैंस को उनके एक और शतक की उम्मीद है।

विराट और रोहित का सीरीज पर प्रभाव (Virat Kohli-Rohit Sharma performance)

Ind vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस सीरीज में अब तक विराट कोहली का दबदबा देखने को मिला है। वह 2 मैचों में 118.50 के औसत से 237 रन बना चुके हैं और फिलहाल सीरीज के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 150 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है। वहीं, रोहित शर्मा ने 2 मैचों में 71 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। टीम इंडिया के लिए यह मैच बेहद अहम है, क्योंकि भारत अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के लिए मैदान पर उतरेगा। वहीं, साउथ अफ्रीका की नजर 10 साल बाद भारत में अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने पर होगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए खास महत्व रखता है, और भारतीय फैंस को विराट और रोहित से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।