भारत का विदेश पर्यटन 2024 तक 42 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगा: रिपोर्ट |

भारत का विदेश पर्यटन 2024 तक 42 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगा: रिपोर्ट

भारत का विदेश पर्यटन 2024 तक 42 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगा: रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : August 7, 2022/6:11 pm IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) भारत का विदेश (आउटबाउंड) पर्यटन 2024 तक 42 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगा।

एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया कि सरकार इस बढ़ते बाजार को बढ़ावा देने के लिए कुछ नीतिगत बदलाव ला सकती है।

फिक्की के सहयोग से नांगिया एंडरसन एलएलपी द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में भारतीय यात्रा बाजार पर रोशनी डाली गई है। इस रिपोर्ट का शीर्षक – ‘आउटबाउंड ट्रैवल एंड टूरिज्म – एन अपॉर्चुनिटी अनटैप्ड’ है।

रिपोर्ट में भारतीय पर्यटकों और यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को अधिक मूल्यवर्धिक बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को लोकप्रिय गंतव्यों के लिए सीधे संपर्क को बढ़ावा देने, विदेशी क्रूज जहाजों को भारतीय जल पर संचालित करने की अनुमति देने के अलावा ठोस और समन्वित प्रयास करने चाहिए।

नांगिया एंडरसन एलएलपी की पार्टनर (सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र) पूनम कौर ने कहा कि विदेशी प्रतिनिधिमंडलों और उनकी नीतियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ ही हमारी सरकार निश्चित रूप से इनबाउंड और आउटबाउंड दोनों पर्यटकों के लिए द्विपक्षीय संबंध स्थापित कर सकती है।

भाषा पाण्डेय मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers