इंडिगो ने घटाई गई शीतकालीन उड़ानों के साथ डीजीसीए को संशोधित समय-सारिणी भेजी

इंडिगो ने घटाई गई शीतकालीन उड़ानों के साथ डीजीसीए को संशोधित समय-सारिणी भेजी

इंडिगो ने घटाई गई शीतकालीन उड़ानों के साथ डीजीसीए को संशोधित समय-सारिणी भेजी
Modified Date: December 10, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: December 10, 2025 9:51 pm IST

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) संकटग्रस्त घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने हजारों उड़ानें रद्द होने के बाद उसकी उड़ानों की संख्या में 10 प्रतिशत कटौती किए जाने के बाद अपनी संशोधित शीतकालीन समय-सारिणी विमानन नियामक डीजीसीए को सौंप दी है।

इस एयरलाइन को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार शाम पांच बजे तक संशोधित समय-सारिणी जमा करने का निर्देश दिया था। इंडिगो चालक दल की कमी के कारण सेवाओं में व्यवधान को लेकर डीजीसीए की कड़ी निगरानी में है।

 ⁠

एक सूत्र ने कहा, ”इंडिगो ने मंगलवार के आदेश के अनुरूप डीजीसीए के समक्ष संशोधित शीतकालीन समय-सारिणी जमा कर दी है।”

हालांकि, संशोधित उड़ान योजना के तहत इंडिगो ने किन मार्गों पर उड़ानें कम करने पर सहमति दी है, यह तुरंत पता नहीं चल सका।

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने मंगलवार को कहा था कि 10 प्रतिशत कटौती का उद्देश्य इंडिगो की समय-सारिणी को एयरलाइन में उपलब्ध पायलटों के अनुरूप बनाना है।

एयरलाइन को अपनी शीतकालीन समय-सारिणी के तहत करीब 2,200 उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई थी। यह समय-सारिणी अक्टूबर के अंतिम शनिवार से शुरू होकर अगले साल मार्च के अंतिम सप्ताह तक चलती है।

इसमें 10 प्रतिशत की कटौती का मतलब रोजाना लगभग 220 उड़ानों की कमी होगी।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में