बरेली से मु्ंबई, बेंगलुरू के लिये 29 अप्रैल से उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो

बरेली से मु्ंबई, बेंगलुरू के लिये 29 अप्रैल से उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 11:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 29 अप्रैल से बरेली से मुंबई और बेंगलुरू के लिये उड़ानें शुरू करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मुंबई-बरेली मार्ग पर एक सप्ताह में चार उड़ानें और बेंगलुरू-बरेली मार्ग पर एक सप्ताह में तीन उड़ानें होंगी।

लखनऊ, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और आगरा के बाद उत्तर प्रदेश में एयरलाइन के लिये बरेली छठा स्टेशन होगा।

बयान में कहा गया, ‘‘उत्तर प्रदेश में 8 वां सबसे बड़ा शहर होने के नाते बरेली भी भारत के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है।’’

एयरलाइन ने कहा कि बरेली भारत का 67 वां शहर होगा, जिसे इंडिगो की उड़ानों से जोड़ा जा रहा है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर