इंडिगो ने ए320 बेड़े के 160 विमानों के सॉफ्टवेयर अपग्रेड किये

इंडिगो ने ए320 बेड़े के 160 विमानों के सॉफ्टवेयर अपग्रेड किये

इंडिगो ने ए320 बेड़े के 160 विमानों के सॉफ्टवेयर अपग्रेड किये
Modified Date: November 29, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: November 29, 2025 3:27 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को बताया कि उसके ए320 बेड़े के 160 विमानों में जरूरी अपग्रेड दोपहर तक पूरे हो गए थे और बाकी बचे 40 विमानों की जांच जारी है।

विमानन कंपनी ने यह भी बताया कि इन जांचों के कारण कोई उड़ान रद्द नहीं की गई है। हालांकि, कुछ उड़ानों में मामूली देरी हो सकती है।

एयरबस ने ए320 बेड़े के विमानों के उड़ान नियंत्रण से जुड़ा एक संभावित मुद्दा चिन्हित किया है, जो तेज सौर विकिरण के कारण उत्पन्न हो सकता है। विमानन कंपनी इस समस्या के समाधान के लिए सॉफ़्टवेयर अपग्रेड या हार्डवेयर में सुधार का काम कर रही हैं।

 ⁠

विमानन कंपनी ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दोपहर 12 बजे (भारतीय समय) तक 160 विमानों पर आवश्यक कार्रवाई पूरी हो चुकी है और बाकी विमानों की जांच जारी है तथा यह निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरी हो जाएगी।’

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में