इंद्रप्रस्थ गैस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत घटा |

इंद्रप्रस्थ गैस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत घटा

इंद्रप्रस्थ गैस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत घटा

: , January 26, 2023 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 334.06 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी दिल्ली और अन्य शहरों में सीएनजी और पाइप के जरिये खाना पकाने की गैस उपलब्ध कराती है।

आईजीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 374.76 करोड़ रुपये था।

कंपनी का परिचालन से होने वाला राजस्व दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 4,089.03 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,438.48 करोड़ रुपये था।

भाषा

रमण अनुराग

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)