इंडस टावर्स ने कारोबार जारी रखने के लिए वोडाफोन आइडिया से बकाया चुकाने को कहा

इंडस टावर्स ने कारोबार जारी रखने के लिए वोडाफोन आइडिया से बकाया चुकाने को कहा

  •  
  • Publish Date - September 28, 2022 / 10:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) मोबाइल टावर सेवाप्रदाता इंडस टावर्स ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) को नवंबर के बाद कारोबार जारी रखने के लिए बकाया रकम चुकाने और हर महीने समय पर भुगतान करने के लिए कहा है।

इस घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया कि वोडाफोन आइडिया के बढ़ते बकाया पर स्वतंत्र निदेशकों द्वारा चिंता व्यक्त करने के बाद कंपनी ने दूरसंचार संचालक से यह कहा है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘इंडस टावर्स ने वीआईएल को जल्द से जल्द पिछले बकाया चुकाने को कहा है। कंपनी ने वीआईएल को चालू महीने के बकाया के 80 प्रतिशत का भुगतान करने और अगले महीने से पूरा भुगतान समय पर करने को कहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भुगतान न करने की सूरत में नवंबर के बाद इंडस टावर्स…..वोडाफोन आइडिया को सेवाएं देना बंद कर देंगे।’’

एक अन्य सूत्र ने कहा कि अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन (एटीसी) भी अपने बकाये को सुरक्षित करने के लिए इसी तरह के कदमों पर विचार कर रही है। कंपनी के भारत में 75,000 मोबाइल टावर हैं।

वोडाफोन आइडिया, इंडस टावर्स और एटीसी को भेजे गए ईमेल का खबर बनाये जाने तक कोई जवाब नहीं मिला।

वर्तमान में वीआईएल पर इंडस टावर्स का लगभग 6,800 करोड़ रुपये और एटीसी का 2,400 करोड़ रुपये का बकाया होने का अनुमान है।

भाषा जतिन अजय

अजय