इंडसइंड बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये

इंडसइंड बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 09:46 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 09:46 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) इंडसइंड बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है।

बैंक को एक साल पहले इसी तिमाही में 2,043 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

इंडसइंड बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 14,707 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 12,174 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान बैंक ने 12,199 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ब्याज आय 10,020 करोड़ रुपये थी।

बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 16.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। यह आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण