यूरोप में मुद्रास्फीति अक्टूबर में दो साल के निचले स्तर 2.9 प्रतिशत पर आई |

यूरोप में मुद्रास्फीति अक्टूबर में दो साल के निचले स्तर 2.9 प्रतिशत पर आई

यूरोप में मुद्रास्फीति अक्टूबर में दो साल के निचले स्तर 2.9 प्रतिशत पर आई

:   Modified Date:  October 31, 2023 / 05:27 PM IST, Published Date : October 31, 2023/5:27 pm IST

फ्रैंकफर्ट, 31 अक्टूबर (एपी) यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति अक्टूबर में तेजी से घटकर 2.9 प्रतिशत पर आ गई। मुद्रास्फीति का यह आंकड़ा पिछले दो साल में सबसे कम है।

ईंधन की कीमतों में गिरावट और केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों को बढ़ाने से यूरोप के 20 देशों में महंगाई को थामने में मदद मिली। इससे पहले सितंबर में मुद्रास्फीति 4.3 प्रतिशत के स्तर पर थी।

मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में ईंधन की कीमतें 11.1 प्रतिशत गिर गईं और खाद्य मुद्रास्फीति नरम पड़कर 7.5 प्रतिशत पर आ गई।

मुद्रास्फीति का तीन प्रतिशत से नीचे आना इस लिहाज से अहम है कि एक साल पहले अक्टूबर, 2022 में यह 10 प्रतिशत से भी अधिक हो गई थी। यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है।

हालांकि, यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले देशों में आर्थिक उत्पादन जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 0.1 प्रतिशत घट गया। इसे आर्थिक वृद्धि के लुप्त होने के बराबर माना जा रहा है।

एपी पाण्डेय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)