मुद्रास्फीति के लक्ष्य ने अच्छी तरह काम किया, सरकार को इस पर कायम रहना चाहिए: सुब्बाराव | Inflation target worked well, government should stick to it: Subbarao

मुद्रास्फीति के लक्ष्य ने अच्छी तरह काम किया, सरकार को इस पर कायम रहना चाहिए: सुब्बाराव

मुद्रास्फीति के लक्ष्य ने अच्छी तरह काम किया, सरकार को इस पर कायम रहना चाहिए: सुब्बाराव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : March 25, 2021/12:04 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने गुरुवार को कहा कि मुद्रास्फीति के लक्ष्य ने अच्छी तरह काम किया है, सरकार को इस पर कायम रहना चाहिए और यह आगे और भी अच्छे नतीजे देने वाला है।

उन्होंने यह भी कहा कि निम्न मुद्रास्फीति स्थाई वृद्धि में योगदान करती है।

सुब्बाराव ने ‘टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव’को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की कुछ इकाइयों (पीएसयू) के निजीकरण का प्रस्ताव परिवार की चांदी बेचने जैसा नहीं है, बल्कि इससे भारत स्थाई रूप से वृद्धि के रास्ते पर कदम रखेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मध्यम अवधि में वृद्धि और मुद्रास्फीति के बीच वास्तव में कोई तनाव नहीं है। कम मुद्रास्फीति सतत वृद्धि में योगदान देती है क्योंकि इससे उपभोक्ताओं और निवेशकों को जाना-समझा निर्णय लेने की गुंजाइश मिलती है।’’

पूर्व गवर्नर ने आगे कहा, ‘‘… इसलिए, मेरा मानना ​​है कि मुद्रास्फीति के लक्ष्यों ने अच्छी तरह काम किया है और हमें इसके साथ बने रहना चाहिए और आगे की अवधि में यह और अच्छा काम करेगा।’’

इस समय आरबीआई ने मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत पर बनाए रखने का लक्ष्य तय किया है, जिसमें ऊपर या नीचे की ओर दो प्रतिशत विचलन की गुंजाइश है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers