इंटरग्लोब एविएशन कंपनी संविधान में संशोधन के लिए 30 दिसंबर को ईजीएम बुलाएगी

इंटरग्लोब एविएशन कंपनी संविधान में संशोधन के लिए 30 दिसंबर को ईजीएम बुलाएगी

  •  
  • Publish Date - December 6, 2021 / 10:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन कंपनी के संविधान (एओए) में संशोधन के लिए 30 दिसंबर को शेयरधारकों की बैठक बुलाएगी। कंपनी के प्रवर्तकों ने संयुक्त रूप से इस बारे में अनुरोध किया है।

कंपनी के प्रवर्तकों… राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल – की अपनी संबद्ध इकाइयों तथा व्यक्तियों के साथ इंटरग्लोब एविएशन में 77.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

शेयर बाजारों को सोमवार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि वह 30 दिसंबर को शेयरधारकों की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाएगी। इस बैठक में प्रवर्तकों द्वारा शेयरों के स्थानांतरण पर अंकुशों को हटाने के लिए कंपनी के गठन की रूपरेखा में संशोधन किया जाएगा।

यह घटनाक्रम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि जुलाई, 2019 में कंपनी के प्रवर्तकों के बीच मतभेद सार्वजनिक रूप से सामने आए थे। इस साल सितंबर में लंदन की अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत ने इस मामले में अंतिम मध्यस्थता फैसला सुनाया था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण