आरबीआई डिप्टी गवर्नर पद के लिए साक्षात्कार 15 अप्रैल को

आरबीआई डिप्टी गवर्नर पद के लिए साक्षात्कार 15 अप्रैल को

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक चयन समिति 15 अप्रैल को आरबीआई डिप्टी गवर्नर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठतम डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो के दो अप्रैल को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद यह पद खाली हो गया था। उनको एक साल का कार्यकाल विस्तार दिया गया था जो कि दो अप्रैल को समाप्त हो गया।

कानूनगो मुद्रा प्रबंधन, भुगतान और निपटान, विदेशी मुद्रा, बाहरी निवेश, आंतरिक ऋण प्रबंधन के प्रभारी थे।

सूत्रों ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) 15 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी।

उन्होंने कहा कि चयनित नामों को अंतिम मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को भेजा जाएगा।

एफएसआरएएससी में कैबिनेट सचिव के अलावा आरबीआई गवर्नर, वित्तीय सेवा सचिव और दो स्वतंत्र सदस्य शामिल हैं।

आरबीआई अधिनियम के अनुसार केंद्रीय बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होने चाहिए। इस समय आरबीआई के तीन डिप्टी गवर्नर हैं – एम के जैन, माइकल देवव्रत पात्रा और एम राजेश्वर राव।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर