निवेश बैंकिंग के जीसीसी में मिल रहा वित्तीय क्षेत्र का सर्वाधिक वेतनः रिपोर्ट

निवेश बैंकिंग के जीसीसी में मिल रहा वित्तीय क्षेत्र का सर्वाधिक वेतनः रिपोर्ट

निवेश बैंकिंग के जीसीसी में मिल रहा वित्तीय क्षेत्र का सर्वाधिक वेतनः रिपोर्ट
Modified Date: December 4, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: December 4, 2025 10:33 pm IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) चालू वित्त वर्ष में अधिकांश पदों और अनुभव स्तरों पर सबसे अधिक वेतन निवेश बैंकिंग से जुड़े वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) दे रहे हैं। इसके बाद खुदरा एवं वाणिज्यिक बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा क्षेत्र के जीसीसी का स्थान आता है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

करियरनेट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हर पद पर सबसे ज्यादा वेतन और कनिष्ठ से वरिष्ठ स्तर तक सबसे तेज बढ़ोतरी भी निवेश बैंकिंग के जीसीसी में ही हो रही है।

 ⁠

रिपोर्ट के मुताबिक, खुदरा और वाणिज्यिक बैंकिंग व वित्तीय-सेवा क्षेत्र में वेतन संतुलित है। इसका मतलब है कि करियर के प्रत्येक स्तर पर वेतन धीरे-धीरे स्थिर रूप से बढ़ रहा है।

यह रिपोर्ट 2025-26 में करीब 50,000 पेशेवरों के मौजूदा वेतन आंकड़ो पर आधारित है। ये सभी निवेश बैंकिंग, खुदरा व वाणिज्यिक बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र के वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) से जुड़े हैं।

भाषा

योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में