Weather Update Chhattisgarh: काँप रहा है छत्तीसगढ़!.. 6 डिग्री तक गिरा इस जिले का पारा, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?.. पढ़ें पूरा अपडेट

Weather Update Chhattisgarh: मौसम विभाग के मुताबिक 5 से 7 दिसंबर तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि 7 दिसंबर से उत्तरी बर्फीली हवाओं का असर उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर में दिखेगा।

Weather Update Chhattisgarh: काँप रहा है छत्तीसगढ़!.. 6 डिग्री तक गिरा इस जिले का पारा, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?.. पढ़ें पूरा अपडेट

Weather Update Chhattisgarh || Image- The Wire Science file

Modified Date: December 5, 2025 / 08:50 am IST
Published Date: December 5, 2025 8:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम
  • 5 से 7 दिसंबर बर्फबारी के आसार
  • छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने की चेतावनी

Weather Update Chhattisgarh: भोपाल: प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है और लगभग 9 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है। पचमढ़ी में सबसे कम 6.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के वजह से जल्द ही पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते बर्फीली हवाएं प्रदेश में कड़ाके की ठंड बढ़ाएंगी।

Weather Update Madhya Pradesh: इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के मुताबिक 5 से 7 दिसंबर तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि 7 दिसंबर से उत्तरी बर्फीली हवाओं का असर उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर में दिखेगा। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं।

Cold Wave in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने करवट ली है। रायपुर सहित प्रदेश में अगले दो दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है। कई जिलों के तापमान में पहले ही काफी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि बलरामपुर में यह 8 डिग्री रहा। कोरबा में 10, राजनांदगांव में 11, दुर्ग में 11 और बिलासपुर में 13 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें: –


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown