तीन दिनों में निवेशकों के 5.5 लाख करोड़ रुपये डूबे |

तीन दिनों में निवेशकों के 5.5 लाख करोड़ रुपये डूबे

तीन दिनों में निवेशकों के 5.5 लाख करोड़ रुपये डूबे

:   Modified Date:  September 21, 2023 / 06:19 PM IST, Published Date : September 21, 2023/6:19 pm IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों में गिरावट और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तीन कारोबारी सत्रों के भीतर निवेशकों के 5.50 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।

बुधवार को बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 66,230.24 अंक पर बंद हुआ। सोमवार से शुरू हुए गिरावट के इस दौर में अब तक सेंसेक्स 1,608.39 अंक यानी 2.37 प्रतिशत तक गिर चुका है।

चौतरफा गिरावट के इस दौर में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,50,376.85 करोड़ रुपये गिरकर 3,17,90,603.86 करोड़ रुपये पर आ गया।

इससे पहले सेंसेक्स ने लगातार 11 कारोबारी सत्रों में बढ़त दर्ज करते हुए अब तक का उच्चतम स्तर हासिल किया था। लेकिन इस सप्ताह इसमें गिरावट का रुख बना हुआ है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)